मिरजान शीतला माता के स्थान पर पाच दिवसीय भागवत कथा का आयोज

मिरजान शीतला माता के स्थान पर पाच दिवसीय भागवत कथा का आयोज

 भागलपुर बिहार --रिपोर्ट -- रिंकू देवी 

भागलपुर के नमिरजान शीतला माता के स्थान पर कमल नगर कॉलोनी में पाच दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है...... 

इस कथा का आयोजन आचार्य सुनील यादव व उनकी पत्नी वेवी यादव के द्वारा कराया जा रहा है

वृंदावन से चल कर बिहार की धरती पर कथा वाचक प्रकाश महंत पहुंचे हुए हैं...
 जो अपनी मधुर वाणी से सभी भक्तों को ओत प्रोत करेंगें