ऐतिहासिक बावड़ी मेले की शुरुआत।

ऐतिहासिक बावड़ी मेले की शुरुआत।
विकासनगर के ढकरानी गांव में मौजूद गौतम ऋषि की तपस्थली गंगभेवा बावड़ी मे ऐतिहासिक मेले की शुरुआत हो चुकी है।
इस ऐतिहासिक मेले का उद्घाटन विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने किया।
मिट्टी के खूबसूरत बर्तनों के लिए मशहूर इस मेले में दूर-दूर से आए दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजानी शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों से लेकर जौनसार बाबर और विकासनगर क्षेत्र के लोग अब अगले एक महीने तक बड़ी संख्या में इस ऐतिहासिक मेले का लुफ्त उठाते नजर आएंगे।
इस मेले में लोग सबसे ज्यादा मिट्टी के बर्तनों की खरीदारी करते नजर आते हैं ।
विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि इस ऐतिहासिक मेले में शौचालय से लेकर कुछ अन्य व्यवस्थाओं को हम बहुत जल्द ठीक करने जा रहे हैं।