मांठ : सुरीर । महंगा पडा तमंचे के साथ फोटो खींचने का शौक हुआ गिरफ्तार

सुरीर क्षेत्र के युवक को तमंचे के साथ फोटो खिंचवाने का शौक महंगा साबित हुआ शिकायत पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार का जेल भेज दिया सुरीर के गांव के रहने वाले अमित कुमार ने कुछ समय पहले तमंचा लेकर फोटो खिंचवाया था जिसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया गया अमित कुमार का पिछले दिनों गांव के एक युवक से झगड़ा हो गया था जिसमें घायल युवक पक्ष अमित सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी इसके बाद इस पक्ष में इंटरनेट मीडिया से अमित कुमार का तमंचे के साथ फोटो अपलोड पुलिस से शिकायत कर दी थाना अध्यक्ष अभय कुमार का शनिवार की सुबह 9:00 बजे कहना था कि यमुना एक्सप्रेसवे के अंडर पुल के नजदीक से अमित कुमार को तमंचा सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।