मथुरा में दिवंगत होमगार्ड के परिवार को डीएम ने सोप 30 लाख का चेक

मथुरा: में दिवंगत होमगार्ड के परिवार को डीएम ने सौंपा 30 लाख का चेक
बंदरों के हमले में हुई थी होमगार्ड रमेश चंद की मौत परिवार को जिलाधिकारी ने सौंपा 30 लाख रुपए का चेक
दिवंगत होमगार्ड रमेश चंद़ की पत्नी शांती ने बताया कुछ दिन पहले शनिवार की घर पर सुबह करीब 11:30 बजे बताएं कि कुछ दिनों पहले घर पर बंदरों के हमले से पति घायल हो गए थे
7 दिन तक उनका इलाज चला लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके
उनका कहना कि परिवार की जिम्मेदारी होनी पड़ती क्योंकि इससे पहले उनके पुत्र की भी इसी विभाग में एक्सीडेंट के दौरान मौत हो गई थी
होमगार्ड विभाग के अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दबंगत ने होमगार्ड की पत्नी को 30 लाख रुपए का चेक आज जिला अधिकारी के द्वारा सोपा गया है
और ₹500000 रूपए होमगार्ड विभाग की तरफ से एक हफ्ते में दिए जाएंगे
और उनके परिवार के सदस्य को इस विभाग में नौकरी दी जाएगी