पछवादून क्षेत्र में एक बार फिर हुआ बुलडोजर एक्शन।

अमित रावत (विकासनगर)
पछवादून क्षेत्र में एक बार फिर हुआ बुलडोजर एक्शन।
सहसपुर विधानसभा के सभावाला क्षेत्र में शुरू हुई बुल्डोजर की कार्रवाई।। क्षेत्र में बुलडोजर और प्रशासन की टीम के पहुंचते ही मचा हड़कंप।। इससे पहले विकासनगर के भीमावाला, नवाबगढ़ में हो चुकी है कार्यवाही।। हाई कोर्ट के आदेश के बाद हो रही कार्रवाई।। नदी,नाले,खाले व तालाबों की जमीनों को कराया जा रहा खाली।। मौके पर प्रशासन की टीम के साथ भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद।