सहसपुर विधानसभा के सिंहनीवाला में भीषण सड़क हादसा 

 सहसपुर विधानसभा के सिंहनीवाला में भीषण सड़क हादसा 

विकासनगर
अमित रावत 

 सहसपुर विधानसभा के सिंहनीवाला में भीषण सड़क हादसा 

देहरादून माजरा से विकासनगर की तरफ आ रही बस लोडर से टकराई
जिसमे स्कूल के बच्चे व अन्य लोग सवार थे,

टक्कर इतनी जोरदार थी कि 1बच्चे व 1 व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी वही अन्य 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,जिनको उपचार के लिए झाझरा ग्राफिक ऐरा हॉस्पिटल पहुचाया गया,

सूचना मिलते ही सहसपुर थाना पुलिस सहित प्रेमनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुची,वही विकासनगर एस डी एम विनोद कुमार व सहसपुर विधयाक सहदेव सिंह पुंडीर भी घटना स्थल पर पहुचे।