हाई कोर्ट के निर्देश पर शुरू हुई बुलडोजर कार्यवाही ।

विकासनगर
अमित रावत
हाई कोर्ट के निर्देश पर शुरू हुई बुलडोजर कार्यवाही ।
देहरादून के पछवादून क्षेत्र में नदी,बरसाती नाले,ढांग और तालाब की जमीनो को हाई कोर्ट के निर्देश के बाद अब प्रशासन ने खाली कराना शुरु कर दिए है ।
तहसीलदार विकासनगर विवेक राजोरी के नेतृत्व मे भीमा वाला छेत्र से धवस्तीकरण की कार्यवाही शुरु हो चुकी है।
मौके पर जनता का भारी विरोध हुआ शुरु।
लोगो का कहना है की 1989 से नसबंदी के मिले पट्टों की ज़मीन पर वो रह रहे है।
आज सिस्टम उन्हें बेघर कर रहा है।
दरअसल देहरादून नवासी अजय नारायण शर्मा, रेणु पाल और उर्मिला थापा ने नैनीताल हाई कोर्ट में अलग-अलग जनहित याचिका दायर की थी,
उर्मिला थापा की याचिका पर बीती 24 मार्च को फैसला देते हुए हाईकोर्ट ने 3 हफ्ते के भीतर प्रशासनिक अधिकारियों को इन अवैध कब्जो को चयनित कर कब्जा मुक्त करते हुए तीन हफ्ते के बाद कोर्ट में तलब किया है
विकासनगर तहसील के अंतर्गत 7.7248 हेक्टेयर भूमि है जिसे अब न्यायालय का पालन करते हुए जिला प्रशासन ने खाली कराना शुरू कर दिया है ।
इस बड़ी कार्यवाही की जद में बड़े पैमाने पर रिहायशी मकान , व्यापारिक प्रतिष्ठान बहुमंजिला इमारतें शामिल है ।
कारवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स सहित लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग ,वन विभाग ,बिजली विभाग, जल संस्थान व अन्य संबंधित विभाग मौके पर मौजूद हैं ।