फिर से .. 40 अवैध निर्माणों पर गरजा बुलडोजर ।

फिर से .. 40 अवैध निर्माणों पर गरजा बुलडोजर ।
पछवादून में फिर से एक बार प्रशासन का बुलडोजर अवैध निर्माणों पर गरजता दिखाई दिया ।पछवादून के कटापत्थर , सिंहनीवाला , सभावाला और शीशमबाड़ा क्षेत्र में प्रशासन की टीम ने बुलडोजर कार्यवाही करते हुए 40 अवैध निर्माणों को जमीदोज कर दिया ।
इससे पहले भी प्रशासन विकासनगर के भीमावाला ओर नवाबगढ़ क्षेत्र में बुलडोजर कार्यवाही करते हुए 27 निर्माणों को ध्वस्त कर चुका है ।
हाई कोर्ट के निर्देश पर हो रही इस कार्यवाही के दौरान प्रशासन की टीम को स्थानीय लोगों का विरोध में झेलना पड़ रहा है ।
आपको बता दें कि उर्मिला थापा की एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने नदी ,नाले , खाले श्रेणी की सरकारी जमीनो को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश प्रशाशन को दिए हैं ।
हाई कोर्ट के निर्देश पर भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में प्रशासनिक अमला अब लगातार इन कबजो को खाली कराने में जुटा हुआ है ।