चौकी खोद की मंगल की बाजार के सामने मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक का हुआ अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट

एक मात्र घर का सहारा था उसी के कमाने पर घर का खर्च चलता था

चौकी खोद की मंगल की बाजार के सामने मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक का हुआ अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट

   

रामपुर - हरीश प्रजापति 

रामपुर - 30 अप्रैल को रात्रि 11:30 पर थाना अजीम नगर की पुलिस चौकी खोद की मंगल की बाजार के सामने मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक का हुआ अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट

जिसमें कमल कुमार प्रजापति ग्राम चकिया हयात नगर थाना थाना कैमरी जिला रामपुर की  मौके पर ही मौत हो गई

साथ में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए

घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया

और पुलिस के द्वारा कमल कुमार मृतक को जिला अस्पताल पोस्ट वालों के लिए भेजा गया

यह जो घटना है  दुखद  घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल कमल कुमार प्रजापति अविवाहित था

उसकी शादी की बात चल रही थी मृतक कमल कुमार प्रजापति सभी बहन भाइयों में सबसे बड़ा था

वह एक मात्र घर का सहारा था उसी के कमाने पर घर का खर्च चलता था और पिता मिट्टी के बर्तन बनाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं