5 मई को होने थी शादी और अपनी शादी का कार्ड दिखाते हुए हुई युवक की मौत
पानी का एक घूंट भी नहीं पी सका युवक,,,,,, 5 मई को होनी थी शादी,,,,

भागलपुर - बिहार - रिंकू मुस्कान ----
5 मई को होने थी शादी और अपनी शादी का कार्ड दिखाते हुए हुई युवक की मौत.......
पानी का एक घूंट भी नहीं पी सका युवक,,,,,,
भागलपुर जिला के बिशनपुर जीछो पंचायत के हरिजन टोला निवासी प्रदीप दास का छोटा पुत्र प्रभाकर उर्फ़ छोटू की संधिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई,,,,,
आचाब्क हुई मौत की खबर सुनकर मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत के व मीडिया के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी पहुंचे मौके पर,,,,
बताते चलें कि इस युवक की शादी आने वाली 5 मई को बांका जिले के करहरिया गांव से होनी तय थी,,,,,,
लेकिन परिवार के लोगों की खुशी मातम में बदल गई,,,,,
मृतक के परिजनों ने बताया कि छोटू अपने शादी का कार्ड गैस सिलेंडर पर बैठा देख रहा था,,,,,,,
की अचानक गिरा और फिर उठना उठ न सका,,,,
परिजनों ने प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया जिसने छोटू को मृत घोषित कर दिया,,,,
अचानक हुई इस घटना की छानबीन करेगी संगठन के टीम,,,
इस घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है बरहाल पूरी पंचायत में और परिजनों में मातम छाया हुआ है,,,,
लोगों में तरह तरह की चर्चाओं का बाज़ार गर्म है युवक की मौत चर्चा का विषय बनी हुई है,,,,
लोग घटना पर दुःख के साथ अफ़सोस भी जाहिर कर रहे है,,,,