पुलिस से मुठभेड़ में 25000 का इनामी गो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस से मुठभेड़ में 25000 का इनामी गो तस्कर गिरफ्तार

मथुरा। एसओजी और जैंत थाना पुलिस की बीती रात 25 हजार के इनामी अंतरराज्यीय गोतस्कर से मुठभेड़ हो गई। दोनों टांगों में गोली लगने से घायल होने पर तस्कर को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। सीओ सदर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने 23 मई 2024 को चेकिंग के दौरान गोवंश से भरे कंटेनर को रोकने का प्रयास किया। चालक बैरियर को तोड़ता हुआ भाग गया। पीछा करने पर चालक कंटेनर को कोटा गांव से बाजना की तरफ रेलवे अंडर पास के समीप छोड़कर भाग गए। कंटेनर में 11 जिंदा और 19 मृत गोवंश लदे हुए थे। मामले में थाना जैंत में हरियाणा के जिला नूंह के थाना सदर के गांव सालाहेड़ी निवासी शौकत के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। पुलिस विभाग से उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसओजी को जानकारी लगी कि शौकत मंगलवार को बाइक से जैंत इलाके में आने वाला है। राजमार्ग-19 पर देवी आटस रोड पर पुलिस टीम की शौकत के साथ मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से गोलियां चलीं। पुलिस की गोलियां शौकत के दोनों टांगों में लगीं और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर तमंचा, कारतूस व राजस्थान नबंर की बाइक बरामद की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में जैंत थाना प्रभारी अश्वनी कुमार, एसओजी प्रभारी राकेश कुमार आदि शामिल रहे।