कलेक्ट्रेट परिसर में खाद्य सुरक्षा कार्यालय को मिला नया भवन, डीएम और एसपी ने किया शुभारंभ।

कलेक्ट्रेट परिसर में खाद्य सुरक्षा कार्यालय को मिला नया भवन, डीएम और एसपी ने किया शुभारंभ।

  रिपोर्ट --   रामपुर - हरीश प्रजापति 

कलेक्ट्रेट परिसर में खाद्य सुरक्षा कार्यालय को मिला नया भवन, डीएम और एसपी ने किया शुभारंभ।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को कलेक्ट्रेट परिसर में नया कार्यालय मिल गया है। जिलाधिकारी  जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक  विद्यासागर मिश्र ने नवीन कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया गया
जिले में आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ मुहैया कराने के दृष्टिकोण इस कार्यालय की काफी अहम भूमिका है। अब तक कलेक्ट्रेट परिसर में ही यह कार्यालय संचालित हो रहा था। कार्यालय में पर्याप्त जगह न होने के कारण कार्यालय के अनेक कार्यों को संपादित करने के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।
जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने कार्यालय की उपयोगिता एवं अधिकारियों को हो रही समस्या को ध्यान में रखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में ही अन्य खाली पड़े भवन का जीर्णाेद्धार कराया और उसे खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय संचालित करने के लिए आवंटित कर दिया।
सहायक आयुक्त खाद्य सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि नवीन कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के बैठने और अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए पर्याप्त प्रबंध है साथ ही विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों के संगृहीत किए जाने वाले सैंपल आदि को सुरक्षित रखने के लिए भी बेहतर व्यवस्था कराई गई है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ. नितिन मदान, नगर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार वर्मा एवं व्यापार मंडल के शैलेंद्र शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।