विकासनगर की चौहड़पुर रेंज मे लगभग ढाई साल की मादा गुलदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

विकासनगर की चौहड़पुर रेंज मे लगभग ढाई साल की मादा गुलदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
सहसपुर के होरावाला क्षेत्र के जंगल मे मादा गुलदार का शव मिलते ही वन महकमे में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए गुलदार का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक मरने से पहले गुलदार ने एक बकरी पालक पर हमला किया था, जिसका इलाज अस्पताल मे चल रहा है।
जाँच के दौरान गुलदार के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले है और गुलदार के दांत और नाखून भी पूरी तरह से सुरक्षित बताये जा रहे है।
मौके पर पहुँचे DFO कालसी के मुताबिक कमजोर हालत मे मिले इस मृत गुलदार की भूख के कारण भी मौत हो सकती है... बाकी मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल पायेगा।