चारधाम यात्रा को लेकर इस बार हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ ही विकासनगर क्षेत्र में भी यात्रियों को तमाम सुविधा देने की तैयारी शासन प्रशासन स्तर पर

चारधाम यात्रा को लेकर इस बार हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ ही विकासनगर क्षेत्र में भी यात्रियों को तमाम सुविधा देने की तैयारी शासन प्रशासन स्तर पर

उत्तराखंड में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर इस बार हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ ही विकासनगर क्षेत्र में भी यात्रियों को तमाम सुविधा देने की तैयारी शासन प्रशासन स्तर पर की जा रही है। 

विकासनगर के हरबर्टपुर मे मौजूद बस अड्डे पर चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान और एडीएम देहरादून कृष्ण कुमार मिश्रा द्वारा सभी संबंधित विभागों की एक समीक्षा बैठक ली गई।

 
चारधाम यात्रा की तैयारियो को लेकर आयोजित इस बैठक में तहसील, एन.एच, पीडब्ल्यूडी, परिवहन, स्वास्थ्य, नगर पालिका, विद्युत सहित जलसंस्थान विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

समीक्षा बैठक में पिछले साल चारधाम यात्रा के दौरान सामने आई  समस्याओं पर मंथन करने के साथ ही उनसे कैसे निपटा जाए इस पर चर्चा हुई।

वहीं विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा इस बात पर भी जोर दिया गया कि चारधाम यात्रा के समय स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों की आर्थिकी को कैसे मजबूत किया जाए। 


विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहाँ की विधानसभा क्षेत्र मे पड़ने वाले ढालीपुर आसन वैटलैंड, गौतम ऋषि आश्रम गंग भेवा बाबड़ी, डाकपत्थर बैराज स्थित पार्क, गुरुग्राम, कालसी के अशोक शिलालेख सहित सभी खास स्थानों से यात्रियों को जोड़ने का प्रयास किया जायेगा जिससे पर्यटन के छेत्र मे भी फायदा मिल सकेगा।