विकासनगर में गौतम ऋषि की तपस्थली गंगभेवा बावड़ी में मशहूर मेले की शुरुआत

विकासनगर में गौतम ऋषि की तपस्थली गंगभेवा बावड़ी में मशहूर मेले की शुरुआत हो चुकी है ।
मिट्टी के बर्तनों के लिए मशहूर इस मेले में दूर-दूर से आए दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजानी शुरू कर दी है ।
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और फायर टीम ने अपना मोर्चा संभाल लिया है ।
मेले में लगी ऐसी दुकानें जिसमें सलेंडर व आग का उपयोग हो रहा हो उन्हें खासतौर पर फायर टीम सावधानी बरतने की हिदायत दे रही है ।
घटना होने पर अग्नि उपकरणों के जरिए तत्काल आग पर कैसे कंट्रोल पाया जा सके इसके लिए भी दुकानदारों को जागरूक किया जा रहा है
फायर टीम का दावा है कि मेले की सुरक्षा के मद्देनजर फायर टीम पूरी तरीके से मुस्तैद है और पूरे मेला स्थल पर बारीकी से नजर रखी जा रही है ।