तेज़ रफ़्तार का कहर, CCTV कैमरे मे हुआ कैद।

तेज़ रफ़्तार का कहर, CCTV कैमरे मे हुआ कैद।

तेज़ रफ़्तार का कहर, CCTV कैमरे मे हुआ कैद।

विकासनगर 
अमित रावत

विकासनगर मे तेज़ तफ्तार सफारी गाड़ी ने कई वाहनों को कुचल दिया।


घटना मे कई लोग गंभीर घायल हुए लेकिन गनीमत ये रही की इस बड़ी घटना मे किसी की जान नहीं गई। 


तस्वीरे विकासनगर के सिनेमा गली की है जहाँ भीड़भाड़ वाले इस इलाके मे सफारी चालक ने इस गली  से सफारी गाड़ी को दौड़ा दिया। 


तस्वीरो मे देखिये कैसे गली के किनारे खड़े इन दो पहिया वाहनो को ये चालक रोंधता चला गया।
घटना मे कई लोग गंभीर घायल भी हुए है।


घटना को अंजाम देने के बाद सफारी को दौड़ाता हुआ चालक मौके से फरार हो गया।
घटना से स्थानीय लोगो मे गुस्सा है...


पुलिस CCTV की मदद से आरोपी की तलाश करने मे जुट चुकी है।