सौ अधिक छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
शेखपुरा शहर के वीआईपी रोड स्थित निजी सभागार में धारी विकास मंच कर्मचारी संघ द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया

बिहार से शंकर कुमार यादव
सौ अधिक छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
शेखपुरा शहर के वीआईपी रोड स्थित निजी सभागार में धारी विकास मंच कर्मचारी संघ द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर रणवीर कुमार, राजकिशोर कुमार,चंद्रशेखर आजाद स्नेही और विशेष अतिथि अमिताभ कुमार, प्रदीप कुमार शामिल हुए इनके अलावा बिहार,झारखंड, बंगाल ,उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर सहित अन्य राज्यों के पदाधिकारी और कर्मी शामिल हुए। अखिल भारतीय धारी विकास मंच कर्मचारी संघ के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस क्रम में 2025 में मैट्रिक और इंटर, स्नातक ,खेल कूद, संगीत सहित अन्य क्षेत्रों में प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को मेडल, डायरी ,प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एक कदम शिक्षा की ओर कार्यक्रम के तहत गांव में शिक्षा को प्रेरित किया जाएगा। गांव-गांव में शिक्षा को लेकर अभियान चलाकर नए युवा पीढ़ी के छात्र छात्राओं को जागरूक किया जाएगा ।शिक्षा के प्रति लगातार जिले में अभियान चलाया जा रहा है।वैसे छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत करें, मेहनत के बदौलत डीएम ,एसपी, डॉक्टर, अधिकारी बनकर देश की सेवा करें, समाज की सेवा करें। इस दौरान 60 छात्र 40 छात्राएं सहित 50 शिक्षित युवाओं को सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस क्रम में छात्र छात्राएं बबीता,कोमल, नेहा,माया, अमन, विवेक , प्रशांत ,गणेश सहित अन्य को सम्मानित किया गया।अखिल भारतीय धारी विकास मंच कर्मचारी संघ की अध्यक्षता मनोज कुमार शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने किया। मंच संचालन अजीत रंजन अधिवक्ता ने किया। इस कार्यक्रम सफल बनाने में विकास कुमार, मीडिया प्रभारी अरविन्द कुमार, हरि किशोर, अनुपम, बिपिन, संदीप, अनीश, अजय, सहित अन्य लोग शामिल हुए।
वक्ताओं ने कहा कि धीरे धीरे धारी समाज शिक्षा ग्रहण कर रहा है। बेहतर भविष्य की कामना किया।