थाना मैलानी खीरी पुलिस की अवैध शराब माफियाओं पर बड़ी कारवाही,,

मैलानी खीरी - लक्ष्मी कान्त गुप्ता
थाना मैलानी खीरी पुलिस की अवैध शराब माफियाओं पर बड़ी कारवाही,,
एसपी खीरी के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं,,,
अभियान के अंतर्गत मैलानी पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए,,,,
200 लीटर से ज्यादा अवैध यूरिया मिक्स शराब बरामद करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है,,,,,,,
l मुखबिर की सूचना पर यह बड़ी कारवाही गई है,,,,,,
जिससे अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है,,,,,, l
बताया जा रहा ही कि लंबे समय इस कार्य को अंजाम दे रहे थे,,,,,,
मैलानी थाना प्रभारी निराला तिवारी के नेतृत्व में यह बड़ी कारवाही की गई है,,,,
जिसमें 600 लीटर से ज्यादा लहन नष्ट किया गया है,,,,
और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए है,,,,, l
और एक बाइक भी बरामद हुई है,,,,,, l
थाना प्रभारी निराला तिवारी ने बताया आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है,,,,,,