महिला सीओ गुंजन सिंह करेंगे आरोपी दरोगा की जांच

मथुरा। एसएसपी ने आरोपी दरोगा की जांच महिला सीओ को सौंपी है। विवेचना पूरी होने के बाद वह जल्द ही कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल करेंगी। दरअसल, मगोर्रा थाने में तैनात महिला दरोगा ने साथी दरोगा मोहित राणा पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया था। आरोप था कि मोहित ने शराब के नशे में उनके आवास में घुसकर पहले अश्लील वीडियो दिखाई, फिर दुष्कर्म का प्रयास किया। मामले में पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की। बाद में आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने मामले की जांच सीओ मांट गुंजन सिंह को सौंपी है। एसएसपी ने बताया है कि दरोगा का यह घिनौना कृत्य है। ऐसे पुलिसकर्मियों की पुलिस महकमे में जगह नहीं है। महिला की शिकायत को देखते हुए एक महिला पुलिस अधिकारी को ही जांच सौंपी है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।