मथुरा.. के डी हॉस्पिटल में चार मंजिल से कूद कर मरिज ने दी जान

मथुरा.. के डी हॉस्पिटल में चार मंजिल से कूद कर मरिज ने दी जान

मथुरा। केडी चौकी छाता स्थित केडी हॉस्पिटल में स्थित मनो विभाग में मरीज ने शनिवार दोपहर को चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी। चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि वृंदावन के रतन छतरी पुरानी कालीदह निवासी मदन मोहन (36) मानसिक रूप से बीमार थे। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। बताया कि उनके कान में दर्द था। दर्द के बहाने वह डॉक्टर के पास जा रहे थे। डॉक्टर के पास न जाकर वह चौथी मंजिल पर चढ़ गए और वहां से नीचे कूद पड़े। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी परिजन को देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।