गोवर्धन में शराब के ठेके पर फायरिंग के आरोपी को जेल भेजा

गोवर्धन में शराब के ठेके पर फायरिंग के आरोपी को जेल भेजामथुरा। गोवर्धन कस्बे के डीग मार्ग स्थित शराब के ठेका पर आपसी विवाद में फायरिंग से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फायरिंग के आरोपी को जेल भेज दिया है। थाने में दर्ज कराए मुकदमे में एसआई शैलेंद्र शर्मा ने लिखा है कि बृहस्पतिवार देर शाम थाने के सरकारी फोन नंबर पर सूचना मिली कि डीग रोड स्थित तुलसी रेजीडेंजी के पास शराब के ठेके पर कुछ लोग झगड़ा कर रहे हैं। फायरिंग भी हुई है।
पुलिस मौके पर पहुंची तो 7 से 8 लोग आपस में झगड़ते मिले। इनमें से एक ने लाइसेंसी हथियार से फायरिंग भी की। झगड़े के बाद आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। पुलिस ने शराब के ठेका पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग देखी, इसमें लोग आपस में मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने हवा में फायर करने वाले डीग निवासी धर्मवीर सिंह को पकड़ लिया।
आरोपी बरसाना स्थित एक बैंक में गार्ड की नौकरी करता है। उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग की थी। झगड़ा करने वाले अन्य व्यक्तियों में बड़ी हवेली गोवर्धन निवासी विष्णु, छोटू व चार-पांच व्यक्ति हैं। गोल्डी गुप्ता, प्रशिक्षु आईपीएस ने कहा, शराब के ठेके के पास दुकान पर सामान लेने को लेकर विवाद हुआ था। फायरिंग के आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बंदूक को सीज कर दिया है।