मथुरा जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए 20 दिन का इंतजार

मथुरा। जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराना है तो आपको वेटिंग मिलेगी। ऐसे में मरीज या तो निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर में महंगी जांच कराएं या फिर 20 दिन का इंतजार करें। यहां आने वाले अल्ट्रासाउंड कराने आने वाले तकरीबन 20 मरीजों को हर दिन इसी तरह तारीखें मिल रही हैं। जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों को जांच की तारीख मिल रही है। इसका मुख्य कारण हैं कि अस्पताल में 5 साल से सिर्फ एक ही रेडियोलॉजिस्ट तैनात है। जबकि यहां पर दो पद स्वीकृत है। विभाग के अधिकारियों ने शासन को कई बार पत्राचार के माध्यम से रेडियोलॉजिस्ट की कमी को भी बताया, लेकिन अभी तक किसी को तैनात नहीं किया है। गर्मी में अस्पताल की ओपीडी ने उछाल मार दी। ओपीडी में प्रतिदिन 1450 से अधिक मरीज पंजीकरण कराकर इलाज ले रहे है।
अस्पताल के अल्ट्रासाउंड कक्ष में प्रतिदिन 40 जांच हो पाती हैं यह जांच उन्हीं मरीजों की हैं जो गंभीर पेट की समस्या से परेशान होते है। अन्य मरीजों को 20 दिन बाद का नंबर दिया जा रहा है। ऐसे में मरीजों को पेट की समस्या जानने के लिए निजी जांच सेंटरों का सहारा लेना पड़ रहा है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक रेडियोलॉजिस्ट होने के कारण यह समस्या आ रही है। रेडियोलॉजिस्ट यहां जांच करने के बाद महिला अस्पताल में जांच करने के लिए जाते है। उधर, रेडियोलॉजिस्ट ने बताया कि एक अल्ट्रासाउंड की जांच व रिपोर्ट बनाने में 15 से 20 मिनट का समय लग जाता है। डॉ. मुकुंद बंसल, जिला अस्पताल सीएमएस ने कहा, जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए आने वाले मरीजों की जांच की जा रही है, स्टाफ की कमी होने के कारण सामान्य मरीजों को नंबर दिए जाते है। प्रतिदिन 40 ही जांच हो पाती है। गंभीर मरीजाें की पहले जांच करने के निर्देश दिए है।