प्रदेश जदयू द्वारा आयोजित दानवीर शूरवीर भामाशाह जयंती समारोह में शामिल

बिहार -- रिंकू मुस्कान
प्रदेश जदयू द्वारा आयोजित दानवीर शूरवीर भामाशाह जयंती समारोह में शामिल होने के लिए व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ भागलपुर महानगर अध्यक्ष उमा मोदी के साथ महानगर कमेटी एवं वार्ड के पदाधिकारी बांका पटना के लिए रवाना,,,,,
कुछ लोग रात्रि ट्रेन से पटना पहुंच चुके थे,,,,,,
प्रदेश जदयू द्वारा आयोजित दानवीर शूरवीर भामाशाह जयंती समारोह मेंहोंगे शामिल,,,,,,,,
JDU प्रदेश कार्यालय में मनायी गई भामाशाह की जयंती, नीतीश ने सबका किया स्वागत,,,,,,
आज पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रदेश कार्यालय में दानवीर शूरवीर भामाशाह की जयंती समारोह में पहुंचे,,,,, इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार मेहमान बनकर आए थे,,,,,
लेकिन इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मेजबान बन गए। इस वीडियो को जरा गौर से देखिए,,,,
जब जदयू के विधान परिषद के सदस्य ललन सराफ़ जब उनका स्वागत करने गए,,,,,,
उनको स्वागत के लिए जो पाग और गमछा लाया गया था,,,,
उसको उन्होंने उनके हाथ से ले लिया और उन्हें पहना दिया,,,,,,
नीतीश कुमार ने अपने कई मंत्रियों को भी पाग और गमछा पहनाया,,,,,
आपको बता दें कि उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कई मंत्रियों को भी पाग और गमछा पहनाया,,,,,,
नीतीश कुमार का यह अनुभव नया था,,,,,
इसे देखकर सभी मंत्री चौंक गए। क्या नीतीश कुमार मेजबान नहीं मेहमान थे,,,,,
उन्होंने ही सबका स्वागत करना शुरू कर दिया,,,,,,
। नीतीश कुमार का यह वीडियो भी सामने आ गया है,,,,,,
कार्यक्रम के पश्चात् मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में शूरवीर दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए,,,,,,,,,,
मुख्यमंत्री ने शूरवीर दानवीर भामाशाह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और नमन किया,,,,,,,