बिहार सरकार द्वारा सुल्तानगंज का विकास नहीं करने पर होगा आंदोलन

बिहार सरकार द्वारा सुल्तानगंज का विकास नहीं करने पर होगा आंदोलन

रिपोर्ट - भागलपुर - रिंकू देवी 

बिहार सरकार द्वारा सुल्तानगंज का विकास नहीं करने पर होगा आंदोलन, बिहार में बदलेगी सरकार ,,,,,

जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार ने सुलतानगंज के विकास के लिए 17 मुद्दों की मांग बिहार सरकार से किये ,,,,

भागलपुर सुल्तानगंज जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार ने सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में 17 मुद्दों को लेकर उतरेंगे चुनावी मैदान में सरकार द्वारा 17 मांग पुरा नही होने पर होगा आंदोलन,,,,,

इस दौरान जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एक पोस्टर जारी कर बताया कि सुलतानगंज विधायक क्षेत्र में बिहार सरकार 17 नये मुद्दे की मांग किया गया है,,,,

जिसमें पहला मांग सुल्तानगंज में बंदरगाह का निर्माण, सुल्तानगंज में इंटरनेशनल हवाई अड्डा, सरकारी कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त किया जाए, ,,,,

सुल्तानगंज में रजिस्ट्री ऑफिस बनाया जाए, सुल्तानगंज में रेफरल अस्पताल में आईसीयू की व्यवस्था,,,,,

 सुल्तानगंज के युवाओं के  रोजगार के लिए सरकारी बीएड एवं पारा मेडिकल कॉलेज यथासिध्र,चल रहे भुमि सर्वे के मद्देनजर यथाशीघ्र शिविर लगाया......

 काबिल लगान परेशानी खत्म करने, सुल्तानगंज को प्रर्यटक क्षेत्र घोषित किया जाए, श्रावणी मेला बोर्ड गठित करते हुए.....

 श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा, किसानों की बेहतरी के लिए हर गांव में गोदाम बने.....

उनकी आय वृद्धि के लिए शीतगृह, डेयरी,फूड प्रोसेसिंग यूनिट जैसी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की जाए,....

गांव गांव में महीनों से बंद जल नल को तुरंत चालू करने, मिट्टी घर वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए शिविर लगाकर ....

पात्र को देने, भूमिहीन, दलित आदिवासी को घर हेतु पांच डिसमिल भूमि बंदोबस्त कर दखल देहानी करने,....

 मुसहरी बस्ती गिरें हुए घरों का पुनर्निर्माण करने, किसानों को उचित दर पर यूरिया, डीएपी एवं कीटनाशक उपलब्ध करने की बात कही है...

इस दौरान जन संसद के सदस्य विवेकानंद यादव, पंकज शर्मा, निर्मल कुमार मिश्रा, निरंजन प्रसाद यादव,कुमुद मंडल सहित इत्यादि कार्यकर्ता गण मौजूद थे