ओल कस्बे में डेढ़ साल से नहीं पहुंची रोडवेज बस

ओल कस्बे में डेढ़ साल से नहीं पहुंची रोडवेज बस

मथुरा। मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर कस्बा ओल में डेढ़ साल से रोडवेज की बस नहीं पहुंची। ऐसे में यहां के लोगों को निजी वाहन या डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। कस्बा के लोगों ने बताया कि पहले यहां पर रोडवेज बस आती थी जिससे वह मुख्यालय तक पहुंच जाते थे, लेकिन डेढ़ साल से कस्बा में रोडवेज की बस नहीं पहुंची। ऐसे में उन्हें मुख्यालय जाने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। कस्बा निवासी यशीद ने बताया कि उन्होंने रोडवेज को दोबारा से बस चलाने के लिए कई बार पत्र लिखा है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। यतेंद्र सिंह ने बताया कि पहले कस्बा तक बस आती थी तो लोग बाजार करने के लिए भी जाते थे, लेकिन अब तो डग्गामार वाहन से मुख्यालय पहुंचना पड़ता है। लोगों ने दोबारा से रोडवेज बस चलवाने की मांग की है। एआरएम मदन मोहन शर्मा ने बताया कि पहले बस चलती थी अब सवारी कम होने के कारण बस का संचालन कम बंद हो गया है। दोबारा बस चलवाने के लिए प्रयास करते हैं।