उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है जिसे लेकर उत्तराखंड मौसम विभाग ने 19 अप्रैल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है।

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है जिसे लेकर उत्तराखंड मौसम विभाग ने 19 अप्रैल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है।
उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में बारिश,आंधी,तूफान और ओले गिरने की संभावनाएं मौसम विभाग ने जाहिर की है, मौसम विभाग के अलर्ट के बाद किसानों के माथे पर बल पड़ते दिखाई दे रहे हैं।
इस वक्त खासकर मैदानी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गेहूं की फसल खेतों में तैयार खड़ी है।
ऐसे में अगर बारिश, तेज़ हवा या ओले पड़ते हैं तो किसानों की लहलहाती ये फसले बर्बाद हो सकती है और किसानो की मेहनत पर पानी फिर सकता है।
मौसम विभाग के अलर्ट से सहमे हुए किसान दिन रात अपनी गेहूं की इन फसलों को समेटने में लगे हुए हैं
लेकिन दो हफ्ते के काम को किसान एक दिन में नहीं समेट सकता ऐसे में अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित होती है तो ये तय मानिए कि मौसम की इस मार से अन्नदाता की कमर टूट जाएगी।