इस प्यार को क्या नाम दूं... युवती को चार बच्चों के पिता के साथ हुआ प्यार, भागकर रचाई शादी,,,,

अब दे रही जान से मारकर, नीले ड्रम में पैक करने की धमकी

इस प्यार को क्या नाम दूं... युवती को चार बच्चों के पिता के साथ हुआ प्यार, भागकर रचाई शादी,,,,

  मुरादाबाद उत्तर प्रदेश -- अंकित कश्यप की रिपोर्ट 

इस प्यार को क्या नाम दूं... युवती को चार बच्चों के पिता के साथ हुआ प्यार, भागकर रचाई शादी,,,,

अब युवती प्रेमिका से बनी पत्नी दे रही जान से मारने की धमकी,,,,

प्रेमी से पति बने युवक को मारकर करना चाहती है नीले ड्रम में पैक,,,,,,

मुरादाबाद में एक अनोखा मामला सामने आया है,,,,

जहां एक युवती अपने चार बच्चों के बाप प्रेमी के साथ फरार हो गई,,,

जो पहले से ही चार बच्चों का पिता है,,,,

महिला के पति को इस बारे में पहले से ही पता था,,,,

पर हाय रे जालिम प्यार, तूने क्या कर दिया,,,

दोनों ने एक दुसरे के साथ खाई जीने मरने की कसमे,,,,

आज बने एक दुसरे की जान के दुश्मन आखिर क्यों,,,,

ये कैसा प्यार है,,,,

आइये आपको बताते है इस अनोखी शादी की दास्तान जो प्यार से शुरू होकर आज मुकद्दमे बाजी में बदल गया,,,,,

आइये समझते है इस अनसुलझे प्यार की दास्तान,,,,,

आम जिन्दगी की असली कथा

जनपद अमरोहा के गाँव खाता का रहने बाला चार बच्चों का बाप रविकांत सिंह अपनी शादी शुदा जिन्दगी को हस खेलकर बिता रहा था,,,,,

मुरादाबाद में राज मिश्त्री का काम करके अपनी और परिवार का गुजर बसर कर रहा था,,,,

इसी काम के दौरान मुरादाबाद के पाकवाडा थाना क्षेत्र के एक गाँव की लड़की से उसकी आखें चार हो गई,,,,,

धीरे धीरे ये मुलाकाते मोबाइल न के आदान प्रदान में बदल गई,,,,

चार बच्चों के बाप का मन डोला और ये बातें कब प्यार में बदल गई,,,

पता नही चला,,,

दोनों प्यार में पागल प्रेमियों ने अपना अपना घर छोड़ने का फैसला कर लिया,,,,

और एक दिन ये प्यार के दीवाने अपने अपने घर से भाग निकले,,,,

लड़की घर बालों को जब लड़की के भागने का पता चला,,,

तो परिजनों ने थाना पाकवाडा में रिपोर्ट दर्ज करा दी,,,,

थाना पुलिस ने दवाव बनाकर लडकी और लड़के को बरामद कर लिया,,,,

लडकी बालिग़ थी कोर्ट में व्यान लड़के के पक्ष में देने की वजह से युवती ज्योति को युवक रविकांत के सुपुर्द कर दिया,,,,

रविकांत अपनी पहली पत्नी के साथ ही ज्योति को लेकर रहने लगा,,,,

दोनों में एक साथ रहने का समझौता किया,,

और जीवन अच्छे से चलने लगा,,

अचानक छह महीने बीते की युवती ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया,,,,

युवती पहली पत्नी को जमकर धोया बाल तक उखेड दिए जमकर की मारपीट और लड़ झगड़ कर अपने पिता के घर चली गई,,,,

इस बीच युवक रविकांत ने लगभग साढ़े छह लाख रुपया ज्योति के कहने पर उसकी बहन की शादी में दिए,,,,

धीरे धीरे ज्योति ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया,,,

और रविकांत से एक मुश्त दस लाख रूपये की मांग की,,,

न देने की हालत में युवती ने रविकांत पर दर्जनों मुकद्दमे लगवाने की धमकी के साथ महिला थाने में प्रार्थना पत्र दे दिया,,,,,

महिला थाने की पुलिस अब युवक को तलाश कर रही है,,,

साथ ही पाकवाडा पुलिस युवक की तलाश कर रही है,,,,

बात यही ख़त्म नही हो जाति,,,

कथित युवती ज्योति अब फोन करके इतना युवक की पत्नी और युवक को परेशान कर रही है,,,

युवती आत्महत्या करने की और रविकांत और उसकी पत्नी को फसाने की धमकी भी दे रही है,,,,

अपनी कथित प्रेमिका से बनी पत्नी से परेशान होकर युवक अब पुलिस की शरण में है,,,,

युवक रविकांत ने अधिकारियों की ड्योढ़ी पर अपनी कथित प्रेमिका से बनी पत्नी से छुटकारा दिलाने की मांग की है,,,,

आइये सुनते है युवक रविकांत और उसकी पहली पत्नी की जुबानी,,,,,

क्या क्या सितम किये इस इश्क ने ए ग़ालिब,,,सुनते हैं इन दोनों की जुबानी,,,,