क्यो नही हटाया जा रहा भ्रमित करने वाला पी डब्लू डी द्वारा लगाया गया वर्षों पूर्व बोर्ड 

क्यो नही हटाया जा रहा भ्रमित करने वाला पी डब्लू डी द्वारा लगाया गया वर्षों पूर्व बोर्ड 

क्यो नही हटाया जा रहा भ्रमित करने वाला पी डब्लू डी द्वारा लगाया गया वर्षों पूर्व बोर्ड 
मैलानी  खीरी -- लक्ष्मी  कान्त  गुप्ता 

जनपद लखीमपुर खीरी के नगर मैलानी से होकर शाहजहांपुर से पलिया जाने वाला राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या जोकि दुधवा नेशनल पार्क से मिलाता है इस मार्ग मैलानी होकर गुजरता है

लोक निर्माण विभाग द्वारा नगर मैलानी पलिया रोड पर चांदपुर चौराहे के समीप लगे बोर्ड पर कुछ शहरो की दूरी से समबंधित दूरी अंकित की गयी है जिसमे शहरो की दूरियां इस प्रकार अंकित है

खुटार 12 किमी शाहजहांपुर 63 किमी तथा गोला 37किमी तथा पीलीभीत की दूरी मैलानी से मात्र 42किमी अंकित की गयी है जबकि मुख्य से खुटार की दूरी 12किमी खुटार से पूरनपुर 35किमी तथा पूरनपुर से पीलीभीत की दूरी 40किमी इसके चलते मैलानी से पीलीभीत की दूरी 87 किमी है

इस  के रोडवेज व प्राइवेट बसो का किराया भी 87दूरी का ही यात्रियों से वसूला जाता है इस भ्रमित करने वाले लगे बोर्ड को देखकर बाहर से आवागमन करने वाले लोगों को मैलानी राहगीरों व दुकानदारो सू पीलीभीत के सही किमी की जानकारी लेनी पडती है

जबकि इस मार्ग से हर रोज बडे बडे अधिकारी व राज नैतिक दलो के नेता व मंत्री दुधवा नेशनल पार्क सहित अन्यन्त्त स्थानो से होकर इसी बोर्ड को देखते हुए गुजरते है

इस भ्रमित बोर्ड को लेकर अनेको समाचार पत्रो व चैनलो पर प्रकाशित किया गया

परन्तु किसी जिम्मेदार अधिकारी ने अभी तक इस भ्रमित करने वाले बोर्ड को सही कराना उचित नही समझा है राहगीरों ने इस भ्रमित करने वाले बोर्ड को सही कराने शासन से मांग की है्