महिलाओं और बालिकाओं के अश्लील फोटो बनाकर किए वायरल

किराये पर रह रही महिला और उसके पति के खिलाफ मझोला थाने में रिपोर्ट दर्ज

महिलाओं और बालिकाओं के अश्लील फोटो बनाकर किए वायरल

मझोला थाना क्षेत्र में किराये पर रह रही महिला और उसके पति ने पड़ोस में रहने वाली महिलाओं और बालिकाओं के अश्लील फोटो बनाकर वायरल कर दिए। एक महिला के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाना मझोला क्षेत्र के लाइनपार क्षेत्र निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पड़ोसी के मकान में एक साल पहले आरती नाम की महिला किराये पर रह रही थी।

आरती ने किसी गुलशन नाम के युवक से शादी कर ली है। युवक ने बताया कि अब आरोपी आरती का पति गुलशन उसके और उसके पड़ोसी की मां, बहन और बेटियों के अश्लील फोटो बनाकर वायरल कर रहा है।

इसकी शिकायत सभी ने किराये पर रहने वाली आरती से की तो उसने बताया कि मेरा गुलशन से मनमुटाव चल रहा है, इसलिए वह मेरी इंस्टाग्राम आईडी ओर फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मेरे परिचित लड़कियों के अश्लील फोटो बनाकर उन पर आपत्तिजनक कमेंट और मोबाइल नंबर लिख कर वायरल कर रहा है।

पीड़ित युवक के अनुसार उसने आरती और उसके पति गुलशन को समझाया इसके बावजूद दोनों अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। आरोपियों की हरकतों से समाज में उसके और उसके पड़ोसी के परिवार की छवि खराब हो रही है।


इस संबंध में सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर मझोला थाना पुलिस ने आरोपी गुलशन और आरती के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।