धमाके की आवाज से दहली चटोरी गली ,आस पास छाया धमाके से सन्नाटा

धमाके की आवाज से दहली चटोरी गली ,आस पास छाया धमाके से सन्नाटा

धमाके से दहली चटोरी गली आसपास के लोग सहमे मोहल्ले में छाया सन्नाटा


मुरादाबाद -- अंकित कश्यप

आज मुरादाबाद में एमडीए के रामगंगा बिहार में नगर निगम मुरादाबाद के द्वारा बनाई गई चटोरी गली वेंडर जोन में लगभग 3:00 बजे दुकान नंबर 72 या 73 में हुआ जोरदार धमाका

गनीमत रही की किसी भी प्रकार की जनहानि होने की खबर नही है. दोनों दुकानों में रखा सामान जलकर हुआ ख़ाक. 

धामाका इतना जोरदार था की फ़ास्ट फ़ूड की इन दूकानों में रखे लोहे के बर्तन और सभी सामान टेढ़े मेढे हो गये.

अगर ये हादसा रात में चहल पहल के समय हो जाता तो हो सकता था बड़ा हादसा क्योंकि इस चटोरी गली में चार बजे से ही लगने लगता है फास्ट फ़ूड के खाने वाले शोकीन लोगों की भारी भीड़.    

धमाके से दहला रामगंगा विहार प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार चटोरी गली की दुकान नंबर 72 और 73 में जोरदार धमाका हुआ जिससे दोनों दुकानों के टीन शेड हवा में उड़ते दिखाई दिए.

इसी धमाके के साथ दोनों दुकानों में आग लग गई इसकी सूचना निकटवर्ती पुलिस चौकी से पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुचे और दुकानदार को फोन पर सूचना दी गई.

आग लगने की सुचना पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियाँ पहुची मौके पर आग पर पाया काबू .

आपको बता दें दुकान नम्बर 73 बीती रात ग्यारह बजे बंद करके दूकान स्वामी चला गया और ठीक से सिलेंडर की नोव को को बंद करके गया था तो फिर सिलेंडर की लीकेज से कैसे लगी आग.

बो भी अगले दिन में तीन बजे के आस पास आखिर इस धमाके का और आग लगने का क्या है इस दुकान से  वास्ता. 

ये पुलिस की जाँच का विषय है क्या ये कोई सोची समझी साजिश है या कुछ और.. क्योकि इस लाइन में बनी दुकानों में अभी नगर निगम ने बिजली की सप्लाई तक नही दी है 

फिर शोर्ट सर्किट से धमाका क्यों ... विचार करने योग्य बात है..