आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत का कबीरधाम मुस्तफाबाद पहुंचने पर असंग देव जी ने गुलदस्ता देकर किया भव्य स्वागत,

आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत का कबीरधाम मुस्तफाबाद पहुंचने पर असंग देव जी ने गुलदस्ता देकर किया भव्य स्वागत,

आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत का कबीरधाम मुस्तफाबाद पहुंचने पर असंग देव जी ने गुलदस्ता देकर किया भव्य स्वागत,


लखीमपुर खीरी  -- लक्ष्मी कान्त गु्प्ता

लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश- गोला गोकर्णनाथ,
अलीगंज क्षेत्र स्थित कबीर धाम पहुंचे आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत का भव्य स्वागत संपन्न,
जैसे ही मोहन भागवत ने कबीर धाम के नवीन भवन के प्रांगण में कदम रखा,तत्काल कबीरधाम प्रमुख असंग देव महाराज ने मोहन भागवत को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया,
और ससम्मान उनको लेकर मंत्रणा कक्ष की तरफ लेकर चले गये,
आज संघ प्रमुख मोहन भागवत के आगमन से पूर्व कबीर धाम को भली भांति सजाया गया है,
और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में सनातनी एवं कबीरधाम आश्रम के भक्त व अनुयाई संघ प्रमुख को देखने के लिये आतुर दिखाई दिये,
जिलाधिकारी डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद हैं,
कबीरधाम आश्रम में संघ प्रमुख के आगमन को लेकर राजनैतिक गलियारों में तमाम तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो रहा है,
आम लोग संघ प्रमुख के कबीरधाम आगमन को क्षेत्र में  एक अच्छी सुबह की तरह देख रहे हैं,