नगर पंचायत द्वारा धनुष यज्ञ मेला 2025 का हुआ  शुभारंभ

नगर पंचायत द्वारा धनुष यज्ञ मेला 2025 का हुआ  शुभारंभ

नगर पंचायत द्वारा धनुष यज्ञ मेला 2025 का हुआ  शुभारंभ
मैलानी खीरी -- लक्ष्मी कान्त गुप्ता

मैलानी नगर पंचायत अध्यक्षा कीर्ति माहेश्वरी और उनके पति समाज सेवी भवानी शंकर माहेश्वरी के सौजन्य से राम लीला मैदान मैलानी में बुधवार से मेले का उद्घाटन

मुख्य अतिथि मैलानी थानाध्यक्ष निराला तिवारी व बिशिष्ट अतिथि द्वरिका प्रसाद गोयल के द्वारा शुभारंभ कर विधिवत पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ किया गया

बताते चलें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मेले का शुभारंभ किया गया है।

कई वर्षों से मैलानी में राम लीला और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते आएं हैं और मैलानी नगर निवासी व आस पास के क्षेत्र के लोग मेले में आकर राम लीला और सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर अपने को धन्य करते हैं,

लेकिन इस बार राम लीला,सांस्कृतिक कार्यक्रम,श्री कृष्ण लीला के साथ साथ स्कूल के बच्चों की प्रस्तुति और कवि सम्मेलन का भी रसास्वादन करेंगें

यह सब कुछ मैलानी नगर पंचायत अध्यक्षा कीर्ति माहेश्वरी,उनके पति भवानी शंकर माहेश्वरी,अधिशाषी अधिकारी राजेश चौधरी और सभासदों की मेहनत का परिणाम है

मैलानी की जनता और आस पास क्षेत्र के लोग कुछ नया देख को पाएंगे।

उद्घाटन समारोह में मैलानी के सभी सभासद गण मौजूद रहे

कार्यक्रमों का विवरण

1-उद्घाटन एवं सुंदर काण्ड का पाठ दिन बुधवार 09/04/2025
2 सरकारी स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम दिन बृहस्पतिवार 10/04/2025
3-प्राइवेट विद्यालय के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम दिन शुक्रवार 11/04/2025
4-कवि सम्मेलन दिन सोमवार 14/04/2025 5-जूनियर गायन और शायरी दिन मंगलवार 15/04/2025

6-सुंदर झांकी दिन बृहस्पतिवार 17/04/2025

7-समापन एवं रावण वध दिन शुक्रवार 18/04/2025 सभी कार्यक्रम 5:30 से 8:00 बजे के बीच रहेंगे।

राम लीला 2:00 बजे से 5:00 बजे तक राम बारात दिन रविवार 13/04/2025 को शाम 4:00 बजे निकाली जाएगी और श्री कृष्ण लीला 09/04/2025 से 19/04/2025 शाम 08:00 बजे से 11:00 बजे तक होगी।

उद्घाटन के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्षा कीर्ति माहेश्वरी,समाज सेवी भवानी शंकर माहेश्वरी,अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष गुरमीत कौर मीना शर्मा,अधिशाषी अधिकारी राजेश चौधरी,व समस्त सभासद गण व पत्रकार बंधु सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।