मथुरा ।।जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पार्किंग के नाम पर अधिक वसूली की जांच शुरू

मथुरा। मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पार्किंग के नाम पर अधिक वसूली के वायरल वीडियो की जांच वाणिज्य निरीक्षक द्वारा की जा रही है। वीडियो में दिख रहे पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारी की तलाश आरपीएफ कर रही है। विदित हो कि सोशल मीडिया एक्स पर वाहन स्वामी रवि जैन ने वीडियो अपलोड किया, जिसमें जंक्शन की द्वितीय एंट्री की पार्किंग के ठेकेदार का कर्मचारी वाहन स्वामी को 30 रुपये की पर्ची देकर 50 रुपये की मांग करता दिख रहा है। वाहन स्वामी के विरोध करने पर कर्मचारी उससे बहस कर रहा है। एक्स पर वीडियो वायरल होते ही रेलवे कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारी की तलाश शुरू कर दी गई, लेकिन वह नहीं मिला। आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्ष अवधेश गोस्वामी ने बताया कि वीडियो में दिख रहे पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारी की तलाश कराई जा रही है। पार्किंग पर कार्यरत दूसरे कर्मचारियों से उसके बारे में पता कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जांच वाणिज्य निरीक्षक द्वारा की जा रही है। पार्किंग के नाम पर अधिक वसूली का मामला सही पाया जाता है तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो से ये साबित नहीं हो रहा है कि पार्किंग ठेकेदार का कर्मचारी निर्धारित से अधिक रुपये वसूल रहा है।