सूचना पाकर वन विभाग की टीम आग बुझाने मे कर रही कडी मशक्कत 

सूचना पाकर वन विभाग की टीम आग बुझाने मे कर रही कडी मशक्कत 

सूचना पाकर वन विभाग की टीम आग बुझाने मे कर रही कडी मशक्कत 
मैलानी खीरी -- लक्ष्मी कान्त  गुप्ता 

मैलानी वन रेन्ज सेन्चुरी क्षेत्र के सर्वेस्वरी स्थान के समीम नहर के किनारे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी आग

आग लगने की सूचना पाकर सेन्चुरी वनाक्षेत्राधिकारी नवीन दिवाकर अन्य वन कर्मचारियों सहित मौके पर पहुंच कर कडी मशक्कत से आग बुझाने मे जुट गये फिलहाल आग लगने से अनेको जीव जन्तु आग  की झुलस गये होगे

वन क्षेत्राधिकारी नवीन दिवाकर ने बताया कि आग किही अज्ञात कारणो से लगी होंगी कर्मचारियों द्वारा आग बुझाने का काम जारी है शीघ्र ही आग बुझ जाएगी