नरगाकोठी विद्यालय में हवन पूजन के साथ-साथ सत्र प्रारंभ

 नरगाकोठी विद्यालय में हवन पूजन के साथ-साथ सत्र प्रारंभ

 नरगाकोठी विद्यालय में हवन पूजन के साथ-साथ सत्र प्रारंभ


 गुरुवार को सैनिक स्कूल गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर एवं पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगाकोठी विद्यालय में सत्र 2025 -26 वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रारंभ हुआ।

चंदन पांडे एवं पुष्कर झा द्वारा पूजन कर हवन कुंड में आहुति देने के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य ,आचार्य,दीदीजी,भैया बहन एवं कर्मचारियों द्वारा हवन कुंड में आहुति दिया गया।


 प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने कहा कि आज का दिन विशेष है क्योंकि आप अगले कक्षा में आए हैं। आपकी बुद्धि ज्ञान का विकास हुआ है। आपको पढ़ाई के साथ-साथ अच्छा रिजल्ट लाना है।

आपके सर्वांगीण विकास, चौमुखी विकास के लिए जो विद्या भारती द्वारा प्रतियोगिता आयोजित होती है उसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना है। आप सक्रिय होइए और विद्यालय में संचालित होने वाली गतिविधियों में शामिल होकर लाभ उठाइए।

नवीन सत्र आपके लिए मंगलकारी हो, परिणामकारी हो यही शुभकामना है।


 ममता जायसवाल ने कहा कि नए सत्र में प्रवेश किए हैं नई उमंग और नई उत्साह के साथ। हर छोटी-छोटी बातों को गौर कर नए सिरे से नए प्रयास से अपने आप को आगे बढ़ना है।

 
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्र, अभिमन्यु कुमार, अजय कुमार, डॉ संजीव झा ,शेखर झा, दीपक कुमार झा, मनोज तिवारी, शशि भूषण मिश्र, अभिजीत आचार्य, अमर ज्योति ,ममता जायसवाल, सुप्रिया कुमारी ,रेणु कुमारी, कविता पाठक ,प्रगति सिंह, प्रभा झा एवं समस्त आचार्य उपस्थित थे।