वृंदावन में जमीन बेचने के नाम पर 78 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले 16 लोगों पर मुकदमा दर्ज

मथुरा। वृंदावन के राजपुर बांगर में भूमि बेचने के नाम पर मथुरा के एक व्यक्ति से 78 लाख रुपये हड़पने के मामले में 16 लोगों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है। महोली रोड स्थित सीडीएस नगर निवासी भूपेंद्र सिंह ने न्यायालय के आदेश पर दर्ज कराई एफआइआर में कहा है कि उन्होंने राजपुर बांगर में जमीन का इकरारनामा 14 सितंबर 2023 को गोशाला नगर निवासी स्वामी रघुंनदन से कराया था। इस जमीन को रघुनंदन ने तराश मंदिर क्षेत्र निवासी महेश, हरिशंकर, राजपुर बांगर निवासी प्रताप सिंह बनवारी लाल से 31 जुलाई 2023 को खरीदी थी। रघुनंदन ने जमीन का बैनामा कराकर कब्जा प्राप्त कर लिया। इसके बाद भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि 23 जनवरी 2025 को तराश मंदिर क्षेत्र निवासी सूर्यकांत, बनवारी, बाबूलाल, हरिशंकर, रामवीर उनके सहयोगी अश्वती पांडे, महेश किशोर लाल, प्रताप सिंह, मानवेंद्र सिंह महाजीत, महावीर, राहुल चौधरी, संतोष कुंमार एवं राकेश पटवारी ने एकराय होकर कब्जा करने का प्रयास किया और मारपीट कर दी। पीड़ित ने बताया के विक्रेता ने पहले उनको उसके बाद उसी जमीन को अन्य लोगों को बेच डाला है। कोतवाली प्रभारी प्रशांत कपिल ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर भूपेंद्र सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।