कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से होता है सारे पापों का नाश, आचार्य रामदेव जी महाराज गोवर्धन धाम

कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से होता है सारे पापों का नाश आचार्य रामदेव जी महाराज
सांगानेर। प्लॉट नंबर 83 भैरव कॉलोनी सांगानेर में श्रीमद् भागवत कथा का आचार्य रामदेव जी महाराज के मुख से 17 अप्रैल 2025 से 23 अप्रैल 2025 तक भक्ति वर्षा का किया गया शुभारंभ ।
आचार्य रामदेव जी महाराज के कथनों के अनुसार श्रीमद् भागवत में भगवान श्री कृष्ण की संपूर्ण लीलाओं का वर्णन होता है जिसके सुनने मात्र से मनुष्य के सारे पापों का नाश होता है जो मनुष्य सच्चे मन से श्री मद्भा भागवत कथा ध्का श्रवण करते हैं उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है और मनुष्य का जीवन आनंद में व्यतीत होता है