15 गांव में चल रहा है छलका खेल मेवात से सटे मथुरा के पांच थानों के यह गांव रेड जॉन घोषित

15 गांव में चल रहा है छलका खेल मेवात से सटे मथुरा के पांच थानों के यह गांव रेड जॉन घोषित

मथुरा। कान्हा की नगरी छल के कारण फिर से सुर्खियों में हैं। यह छल वो नहीं है जो बाल्यकाल में भगवान कृष्ण बालसखाओं और ब्रजवासियों के साथ करते थे और जिस पर पूरा ब्रजमंडल मुग्ध था, बल्कि यह छल ऐसा है जो लोगों को खून के आंसू रोने पर मजबूर कर रहा है। यहां के साइबर अपराधी देशभर में लोगों को ठग रहे हैं। मेवात से सटे मथुरा के पांच थाना क्षेत्रों के तहत ऐसे 15 गांव हैं, जिनमें बैठे कई साइबर अपराधी लोगों को चूना लगा रहे हैं। इन सभी गांवों को पुलिस ने रेड जोन घोषित कर दिया है। राजस्थान और हरियाणा की सीमा से सटा मथुरा यूं तो धर्मनगरी है। पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध यह जिला अब साइबर क्राइम के लिए बदनाम हो रहा है। मेवात से सटे इस क्षेत्र में साइबर क्राइम इन्फोर्समेंट एजेंसी ने ऐसे 15 स्थान चिह्नित किए हैं, जहां से साइबर ठग रैकेट संचालित कर रहे हैं। सीमावर्ती गांव होने के कारण ये ठग मोबाइल नेटवर्क का लाभ उठाते हैं। सीमा पर कभी यूपी तो कभी दूसरे राज्य का नेटवर्क काम करता है। इसी का लाभ उठाकर लोगों को फंसाया जाता है। हालांकि, यहां के 20 से ज्यादा ऐसे अपराधी पकडे़ भी गए हैं पर ठगी बदस्तूर जारी है। मथुरा में साइबर ठगी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब गोवर्धन क्षेत्र में भी एक साइबर थाना खोलने की तैयारी है। थाना गोवर्धन : देवसेरश, दौलतपुर, मडौरा, मलसराय, भगौसा, नगला अकतिया, कामा रोड गोवर्धन, थाना बरसाना : हथिया, उगला जानु,थाना कोसीकलां-शाहपुर, उटाबर, थाना शेरगढ़ : बिसंभरा, बाबूगढ, गुलालपुर। थाना छाता : छाता शेरगढ़ रोड खाताधारकों के फिजिकल सत्यापन की मुहिम : इन 15 जगहों के बैंकों के खाताधारकों के फिजिकल सत्यापन की मुहिम शुरू की गई है। पुलिस ने सभी बैंकों को पत्र जारी किया है कि वे एक-एक खाताधारक को बैंक बुलाकर सत्यापन करें।