सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा लिपिक को पीटने का मामला लखनऊ तक गूंजा

मथुरा। सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने लिपिक के साथ की मारपीट के बाद बुधवार को पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने तीन घंटे तक कामकाज ठप रखा और कक्ष के बाहर प्रदर्शन किया। भनक लगने पर सिटी मजिस्ट्रेट दौड़े-दौड़े पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचे। बंद कमरे में उन्होंने लिपिक से माफी मांगी। हालांकि उन्होंने इसे बेतुका बताया। वहीं यूनियन के कर्मचारियों ने लखनऊ में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है। दरअसल, मंगलवार डेढ़ बजे पीडब्ल्यूडी मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व पीडब्ल्यूडी के प्रधान सहायक गोपाल प्रसाद की एनआईसी गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से बाइक कलेक्ट्रेट परिसर में ले जाने पर नोकझोंक हो गई थी। आरोप है कि सुरक्षाकर्मी की शिकायत के बाद सिटी मजिस्ट्रेट व उनके सुरक्षाकर्मियों ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय में घुसकर उनके साथ मारपीट की। इस बात से पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व कर्मचारी आक्रोशित हैं। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्हें पता नहीं था कि गोपाल प्रसाद यहीं कार्यरत हैं। वह लिपिक को ठेकेदार समझ रहे थे। हालांकि घटना के दौरान पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे थे कि गोपाल यहीं काम करता है। बावजूद इसके सिटी मजिस्ट्रेट लिपिक को पीटते रहे