एलएलबी करने वाले युवा काले कोट-पैंट में न्यायालय आए तो होगी कार्रवाई

मथुरा। न्यायालय परिसर में एलएलबी की पढ़ाई करने वाले यदि काले कोट पैंट में दिखाई दिए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बार सचिव ने इस संबंध में लेटर जारी किया है।
साथ ही ऐसे लोगों को चिह्नित करने के लिए 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
बार एसोसिएशन के सचिव शिव कुमार लवानियां ने बताया कि कुछ ऐसे युवा न्यायालय परिसर में घूमते दिखाई देते हैं जो अभी एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं। उनकी पढ़ाई पूरी नहीं है।
बावजूद इसके वह काला कोट-पैंट पहनकर न्यायालय परिसर में घूमते हैं।
ऐसे युवा अधिवक्ताओं की आड़ में माहौल को भी बिगाड़ने का कार्य करते हैं।
अब यदि ऐसे युवा दिखाई दिए तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उनके विद्यालय को भी इस संबंध में अवगत कराया जाएगा।