19 माह बाद पिता आजम खान से सीतापुर जेल में मिलने पहुंचे अब्दुल्ला, सूबे की राजनीति ले सकती है नया मोड़

19 माह बाद पिता आजम खान से सीतापुर जेल में मिलने पहुंचे अब्दुल्ला, सूबे की राजनीति ले सकती है नया मोड़

पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां 19 माह के बाद सीतापुर जेल में ईद का सामान लेकर पिता आजम खान से मिलने पहुंचे। अब्दुल्ला आजम पिता आजम खां को देखकर भावूक से हो गए। शहर के गलियारों में खबर गर्म है कि दोनों के बीच राजनीति को लेकर चर्चा हुई।

भरोसेमंद सूत्रों की मानें तो सूबे की राजनीति नया मोड़ ले सकती है। इसके बाद अब्दुल्ला आजम खां अपने  समर्थकों के साथ वापस आ गए। करीब डेढ़ माह पूर्व हरदोई जेल में बंद अब्दुल्ला जमानत पर आए हैं।    

सपा नेता आजम खां को दो जन्मप्रमाण पत्र मामले में 18 अक्टूबर 2023 को सात साल की सजा सुनाई थी। जिसमें डॉ.तजीन फात्मा और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां भी शामिल थे। सजा होने के बाद तीनों को अलग-अलग जेल में रखा गया था।

आजम सीतापुर, अब्दुल्ला हरदोई और डॉ. तजीन फात्मा रामपुर जिला कारागार में थीं। सबसे पहले अधिवक्ताओं की मजबूत पैरवी के चलते उनकी जमानत हो गई थी।

उसके बाद से वह अपने घर पर हैं। हालांकि कोर्ट में तारीखों पर पहुंच रही हैं। उसके बाद अधिवक्ताओं ने अब्दुल्ला आजम खां के मुकदमों में पैरवी करनी शुरू कर दी थी।

करीब डेढ़ माह पहले अब्दुल्ला आजम हरदोई जेल से वापस आए थे। उसके बाद वह भी लगातार तारीखों पर कोर्ट में जा रहे हैं। लेकिन, उन्होंने इस दौरान मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया है। 

अब्दुल्ला आजम खां ने शनिवार को करीब 19 माह के बाद सीतापुर जेल में पिता से मुलाकात की। अब्दुल्ला को देखकर आजम की आंखे भर आईं। उसके बाद दोनों के बीच दो घंटे तक मुलाकात हुई। इस दौरान माना जा रहा है कि केसों से लेकर घर और राजनीति पर चर्चा हुई।

अब अब्दुल्ला राजनीति में भी सक्रिय हो सकते हैं। यह मुलाकात ईद से पहले की खास मुलाकात है। इस दौरान पूर्व विधायक यूसुफ मलिक और सपा नेता मोहम्मद सलीम भी मौजूद रहे।

सीतापुर जेल में अब्दुल्ला की आजम से मुलाकात के बाद सपा नेता आजम खां को लेकर कई प्रकार की चर्चाएं हो रही हैं। सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वीडियो भी चल रहे हैं कि आजम खां जल्द ही अखिलेश यादव का साथ छोड़कर जा सकते हैं आखिर किसके साथ जाएंगे। इसकी किसी को जानकारी नहीं है। न ही आजम के परिवार से कोई  इन वीडियो पर टिप्पणी कर रहा है।