मथुरा के हनुमान पहलवान बने उत्तर प्रदेश केसरी

मथुरा। वृंदावन में श्रीरंगजी मंदिर मेले के दंगल में मथुरा के हनुमान पहलवान ने उत्तर प्रदेश केसरी संजय पहलवान को पटखनी देकर खिताब अपने नाम किया है। दंगल मेला कमेटी ने उन्हें 2.51 लाख रुपये का इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। उत्तर प्रदेश केसरी खिताब अपने नाम करने के बाद लोगों ने उन्हें बधाई दी।
वृंदावन में श्रीरंगनाथ भगवान के ब्रह्मोत्सव पर चरित्र निर्माण व्यायाम शाला अखाड़ा माला धारी श्रीवृंदावन धाम रथ मेला कमेटी द्वारा हर वर्ष विशाल दंगल का आयोजन किया जाता है। संचालन शशि पहलवान व लाल पहलवान ने किया। दंगल में 10 रुपये से 2.51 लाख रुपये तक इनाम रखा गया था। करीब 350 पहलवानों ने दम दिखाया। वहीं आखिरी कुश्ती मेरठ के रहने वाले उत्तर प्रदेश केसरी संजय पहलवान व हनुमान पहलवान के बीच हुई। दोनों करीब पांच मिनट तक अपने-अपने दांवपेच आजमाते रहे। अंत में शहर के कोतवाली रोड के निवासी हनुमान पहलवान ने उत्तर प्रदेश केसरी का खिताब अपने नाम किया। मथुरा का मान बढ़ाने के लिए शहरवासियों ने उन्हें बधाई दी। हनुमान पहलवान ने बताया है कि जिले को यह खिताब 1991 के बाद मिला है। उन्होंने अब तक देश के विभिन्न राज्यों में करीब 6 हजार से ज्यादा कुश्ती लड़ीं हैं। अब उत्तर प्रदेश केसरी का भी खिताब अपने नाम कर लिया है। इस दौरान विधायक श्रीकांत शर्मा, महापौर विनोद अग्रवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू, एसपी सिटी अरविंद कुमार, शिवाले पहलवान, नरेंद्र चतुर्वेदी, मुरारी, जनक, दीपक और श्याम शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।