आईजीआरएस में रैंक हो गई कम इसलिए माट थाना प्रभारी पर गिरी गाज लाइन हाजिर

मथुरा के मांट में मुख्यमंत्री की आईजीआरएस( एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली) में जनपद की रैंक कम आने पर एसएसपी ने बड़ा कदम उठाया है। मांट थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस कार्रवाई से अधीनस्थों के हड़कंप मचा हुआ है। शिकायतों का निस्तारण न करने पर मांट थाना प्रभारी निरीक्षक राजीत वर्मा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जा रहा की जनपद की रैंक शिकायतों के निस्तारण में मांट थाने की वजह से कम आई थी, जिसकी वजह से एसएसपी नाराज थे। मंगलवार को विवेचनाओ को लेकर ओआर(अर्दली रूम) में भी मांट प्रभारी निरीक्षक पहुंचे नहीं थे। एसएसपी ने फिलहाल किसी को थाना मांट का चार्ज नहीं दिया है।