विधायक मार्ट ने तहसीलदार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप डीएम ने बैठाई जांच

विधायक मार्ट ने तहसीलदार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप डीएम ने बैठाई जांच

मथुरा। मांट के विधायक राजेश चौधरी ने मांट के तहसीलदार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने मामले की शिकायत जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह से की है। आरोपों की जांच के लिए डीएम ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को जांच अधिकारी बनाया है। वह जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। विधायक मांट राजेश चौधरी ने जिलाधिकारी से की गई शिकायत में तहसीलदार मांट पवन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि तहसीलदार द्वारा डडीसरा में मंदिर की जमीन को रिश्वत लेकर एक महिला के नाम दाखिल खारिज कर दिया गया। इसके अलावा बड़ी संख्या में दाखिल खारिज के मामलों को अकारण लंबित रखा गया है। उन्होंने बताया कि केवल रुपये देने पर ही दाखिल खारिज की जा रही है। इसके अलावा जाति प्रमाण और जन्म प्रमाण पत्र के 13 मामलों में अवैध वसूली करने के आरोप भी लगाए हैं। विधायक ने बताया कि ये सभी शिकायतें उन्हें जनसुनवाई में प्राप्त हुई हैं। विधायक की शिकायत का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने मामले में जांच बैठा दी है। डीएम ने बताया कि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय को मामले की गंभीरता से जांच करने के उन्होंने आदेश दिए हैं। एडीएम जल्द ही अपनी जांच शुरू करेंगे। जांच में आरोप अगर सही पाए जाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।