ड्यूटी छोड़ बाहर कार में सोते रहे डॉक्टर साहब वीडियो वायरल

मथुरा। जिला अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी मरीजों पर भारी पड़ रही है। बुधवार की रात को एक डॉक्टर इमरजेंसी की ड्यूटी छोड़ स्टेट बैंक चौराहे पर किनारे कार खड़ी कर उसमें सोते मिले। उधर, अस्पताल में मरीज और तीमारदार उपचार के लिए डॉक्टरों को खोजते रहे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीएमएस डॉ. मुकुंद बंसल ने बताया कि इस मामले का वीडियो उन्हें भी प्राप्त हुआ है। ऐसे में उन्होंने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी में जिला क्षय रोग अधिकारी संजीव यादव, रेडियोलॉजिस्ट देवेंद्र सिंह और सर्जन रमेश चंद्रा हैं। कमेटी को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जांच में चिकित्सक के विरुद्ध लापरवाही मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल में मरीजों की सेवाओं में किसी भी प्रकार से शिथिलता बरतना स्वीकार नहीं है।