व्यापारी नेता की हत्या, परिवार से मिले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, परिजनों ने की मांग

मथुरा में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग के परिजनों से मिले। परिजनों ने उपमुख्यमंत्री से 20 लाख रुपए और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। साथी ही पुलिस के सुस्त रवैया पर सवाल खड़े किए। घर के सदस्यों को सुरक्षा दिलाने की भी मांग की है। डिप्टी सीएम ने परिजनों को मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बुधवार रात को 10 बजे के करीब व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग की बाइकसवार बदमाशों ने थाना गोविंद नगर क्षेत्र में मोक्षधाम के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी। भाई राजेंद्र कुमार गर्ग की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच में मोक्षधाम के पास स्थित एक बेशकीमत प्लॉट के विवाद की बात सामने आई थी। यह प्लॉट बीएसए कॉलेज रोड निवासी सगे भाई राजन यादव और योगेश यादव का था। हेमेंद्र लगातार इस निर्माण को अवैध बताकर जांच कराने और निर्माण कार्य रुकवाने के लिए अधिकारियों से शिकायत कर रहे थे। 17 अप्रैल को उन्होंने नगर विकास मंत्री को भी शिकायती पत्र भेजा था। एसएसपी श्लोक सिंह ने बताया कि बेशकीमती प्लाॅट के विवाद में राजन यादव और योगेश यादव ने ही व्यापारी की हत्या कराई थी। दोनों को हिरासत में लिया गया है। हत्या करने वाले दोनों शूटर भी दोनों पक्षों को करीब से जानते थे, उनकी पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।