श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मिलता है मोक्ष, श्री धर्मेंद्र शास्त्री जी महाराज गोवर्धन धाम

गोवर्धन धाम गिरिराज जी परिक्रमा में भव श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन।
गोवर्धन में प्रत्येक दिन गिरिराज जी की परिक्रमा करने वाले बाबा लक्ष्मणानंद जी महाराज (लाल बाबा) ने अपनी 108 की तीन गिरिराज महाराज की लेट कर दंडवत परिक्रमा पूरी करने के उपरांत श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ 30 अप्रैल 2025 से श्री धर्मेंद्र शास्त्री जी महाराज गोवर्धन धाम वाले के श्री मुख से होगी
लाल बाबा का कहना है कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से मनुष्य सारे पापों से मुक्त होकर भगवान के धाम को जाता है इसलिए सभी मनुष्यों को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए
कथा स्थल - श्री गुरु काषणी बृजानंद उदासीन आश्रम खम्मा नंबर 552 के सामने बागड़ी प्याऊ तिराया राधा कुंड रोड गोवर्धन गिरिराज जी में होगा