किशनपुर सेंचुरी की मैलानी रेंज जंगल में लगी आग से कई एकड़ वनस्पति खाक

किशनपुर सेंचुरी की मैलानी रेंज जंगल में लगी आग से कई एकड़ वनस्पति खाक
मैलानी भीरा -- लक्ष्मी कान्त गुप्ता
मैलानीः बीती रात्रि मैलानी-भीरा के मध्य जंगल में लगी आग से कई एकड़ वन वनस्पतियां जल कर खाक हो गई। देर रात्रि संचुरी के कर्मचारियो ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणो का पता नही चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार मैलानी-भीरा के मध्य शारदा नहर के आगे सड़क के किनारे से आग लगी जो कि धीरे-2 जंगल में फैलती चली गई। आग लगने से जंगल में खड़ी वनस्पतियां आग की लपटो से झुलस गईं।
लेकिन वन्यजीवो को कोई नुकसान नही पंहुचा। सूचना पाकर सेंचुरीकर्मी मौके पर पंहुचे और कड़ी मशक्कत के बाद देर रात्रि आग पर काबू पाया जा सका।
जब तक आग पर नियन्त्रण पाया जाता, तब तक कई एकड़ के दायरे में वनस्पतियां जल गई।
विदित हो कि सड़क किनारे आवागमन के चलते लोग अक्सर वाहनो में से जलती बीड़ी सिगरेट के टुकड़े फेंक देते हैं जिससे पतझड़ के मौसम में साखू के पत्तो में आग लगने के बाद जंगल में फैल जाती है। तीन वर्ष पूर्व में भी इसी जंगल में लगी आग से की बड़े क्षेत्र में वनस्पतियां जलकर नष्ट हो गई थीं।
आग लगने की घटना के बाद पार्क प्रशासन ने सड़क किनारे स्थित जंगलो में सतत् पेट्रोलिंग के निर्देश दिए हैं