अज्ञात कारणो के चलते युवक ने पेड़ से गले में गमछे से फंदा डालकर लगाई फांसी समाप्त कर ली अपनी जीवन लीला

अज्ञात कारणो के चलते युवक ने पेड़ से गले में गमछे से फंदा डालकर लगाई फांसी समाप्त कर ली अपनी जीवन लीला
मैलानी संसारपुर थाना मैलानी चौकी क्षेत्र संसारपुर कस्बा संसारपुर में अज्ञात कारणों के चलते संतोष कुमार पुत्र रामभरोस उम्र लगभग 45 साल संसारपुर निकट बाबा जय गुरू देव आश्रम संसारपुर के पास एक पेड़ में गले में फंदा डालकर लगाई फांसी शव, पास में चप्पल और एक खेत में डालने वाली दवा (प्वाइजन) की एक लीटर की बोतल पड़ी है।
घटना सुबह लगभग सात बजे की है । मृतक की पत्नी के अनुसार जमीन के बंटवारे को लेकर कुछ दिन से बहुत परेशान चल रहे थे। पास पड़ोसियों के अनुसार मृतक की कुछ दिनों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। मृतक अपने पीछे एक आठ वर्ष का मासूम पुत्र पत्नी सहित मां को रोते विलखते लगता छोड़ गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी संसारपुर मय हमराही के साथ शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। संसारपुर चौकी प्रभारी मोहित पुंडीर ने बताया फांसी लगाने के स्पष्ट कारणों का पता भी नहीं चल पाया है जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।