कोसीकला पुलिस की मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार 2 की टांग में लगी गोली

मथुरा। कोसीकलां में एसओजी टीम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में चार अंतरराज्यीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दो बदमाश टांग में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दो ने आत्मसमर्पण कर दिया।
घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया। अलवर निवासी चालक असलम 5 मार्च को ट्रक में चेन्नई स्थित एक कंपनी से स्क्रैप लेकर कुंडली, हरियाणा ले जा रहा था।
ट्रक में 7 टन से ज्यादा स्क्रैप भरा था। 8 मार्च को जैसे ही कोसी क्षेत्र में पहुंचा, तभी ट्रक में लगे जीपीएस ने काम करना बंद कर दिया। पुलिस ने 15 मार्च को मुठभेड़ में छह बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि चार भाग जाने में सफल रहे।
एसपी ग्रामीण त्रिगुण विषेन ने बताया कि बृहस्पतिवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि फैक्टरी एरिया में बदमाश मौजूद हैं। पुलिस और एसओजी टीम ने घेराबंदी की। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। दो बदमाश साहिल और सोहेल उर्फ अरबाज टांग में गोली लगने से घायल हो गए। रिंकू और रईस कुरैशी ने आत्मसमर्पण कर दिया।
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश कोसी के ही हैं। रिंकू राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है तो वही रईस कुरैशी कोतवाली क्षेत्र मथुरा का रहने वाला है। पुलिस ने चारों के कब्जे से चोरी का 8000 किलोग्राम स्क्रैप बरामद किया,
जिसकी कीमत लगभग 51 लाख रुपये है। इसके अलावा बिना नंबर का एक छोटा हाथी, दो तमंचे और पांच कारतूस भी बरामद किए गए। प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।